प्रधान पाठक व सहायक शिक्षक निलंबित, आचार संहिता का किया था उल्लंघन, वीडियो हुआ था वायरल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में शासकीय प्राथमिक शाला गुण्डरदेही की प्रधानपाठक श्रीमती सविता यादव और सहायक शिक्षक कु. नेहा गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। 

बता दे कि बालोद जिले के गुंडरदेही नगर पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे हुए थे। प्रचार के दौरान प्राथमिक स्कूल गुंडरदेही के बच्चे नारे लगा रहे थे और वहाँ स्कूल की मैडम भी मौजूद थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

जिसके बाद 7 फरवरी को चुनावी सभा में शाला के बच्चों की उपस्थिति को लेकर न्यूज पोर्टल पर खबर प्रसारित किया गया था, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर नगर पंचायत गुण्डरदेही द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया, जिसके बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने दोनों शिक्षकों को छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने पर शिक्षक निलंबित

एक दूसरे मामले में शासकीय प्राथमिक शाला हर्राठेमा के सहायक शिक्षक सुभाष सोरी को ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि 23 फरवरी को मतदान केंद्र क्रमांक 97, शासकीय प्राथमिक शाला बेलटिकरी में निरीक्षण के दौरान वे मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन नशे की हालत में होने के कारण मतदान कार्य करने में असमर्थ पाए गए।

इसके चलते रिजर्व दल से नए मतदान अधिकारी की नियुक्ति करनी पड़ी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

निर्वाचन कार्य में लापरवाही : तीन प्रधान पाठकों सहित दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस, 6 शिक्षक निलंबित

Related Articles

Back to top button