कार और बाइक की जोरदार टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, दो घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– NH 30 पर तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में इस हादसे में पिता और उसकी 10 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माझीआठगांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर करीब 3.30 बजे जीवन नेताम अपनी बेटी अंबिका नेताम (10 वर्ष), हिमानी नेताम और रजनती नेताम के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर फरसगांव से केशकाल की ओर जा रहे थे। सभी लोग एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। माझीआठगांव के पास सड़क पर बने गड्ढों की वजह से बाइक असंतुलित हो गई और विपरीत दिशा से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई।

बाप-बेटी की मौत, दो घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीवन नेताम और उनकी मासूम बेटी अंबिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हिमानी नेताम और रजनती को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव मर्च्युरी भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत, महिला की नहीं हुई शिनाख्त

Related Articles

Back to top button