ट्रक और हाइवा की जोरदार टक्कर, हादसे के बाद स्टीयरिंग में फंसा रहा चालक, VIDEO

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले में सड़क दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं। आधी रात मुजगहन बस्ती में तेज रफ्तार ट्रक और हाईवा के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में हाईवा चालक बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि चालक स्टीयरिंग में बहुत देर तक फंसा रहा, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 16 जुलाई की रात करीब 12 बजे मुजगहन में महाराष्ट्र पासिंग ट्रक और हाईवा में आमने-सामने टक्कर हो गई। हाईवा दुर्ग से रेत भरने लीलर खदान जा रहा था। दुर्घटना में हाईवा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग में ही फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घंटेभर की मशक्कत के बाद स्टेयरिंग में फंसे हाईवा चालक को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
इसी तरह एक अन्य सड़क दुर्घटना तेलीनसत्ती के पास हुई। रात करीब साढ़े 9 बजे गांव के पेट्रोल पम्प के पास कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। इससे बाइक सवार युवक युगल किशोर ध्रुव (34) भखारा व खुमान सिंह साहू (34) बगदेही घायल हो गया। रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस संस्था के शिवा प्रधान व डोमन ध्रुव पहुंचे और दोनों घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।
वीडियो:-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर











