प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि रायपुर जिले में देर रात से रिमझिम बारिश हो रही है, जो सुबह तक जारी है। इधर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है वहां मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।