ब्रेकिंग: गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 साल के बच्चे सहित 7 लोगों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : एक बड़ी खबर केदारनाथ से आ रही है जहां आज सुबह करीब 5:20 बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री (6 वयस्क और 1 बच्चा) सवार थे। जिस जगह यह हादसा हुआ, वह बहुत दुर्गम इलाका है।

जानकारी के अनुसार गुप्तकाशी पर उड़ान भर रहा आर्यन एविएशन बेल 407 हेलीकॉप्टर VT-BKA दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री, एक शिशु और एक चालक दल का सदस्य सवार थे। हेलीकॉप्टर ने सुबह 05:19 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में कुल 07 लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। SDRF कमांडर अर्पण यादव के निर्देशन में बचाव दल को तत्काल रवाना किया गया। घटनास्थल अत्यंत दुर्गम एवं घने जंगल क्षेत्र में स्थित था, जहां SDRF, NDRF एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा त्वरित एवं समन्वित बचाव अभियान चलाया गया।

एहतियात के तौर पर, DGCA ने पहले ही चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर संचालन कम कर दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। तथा ऑपरेशन की समीक्षा की जा रही है। इस दुर्घटना की जांच DGCA करेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे के बाद मुख्यमंत्री आवास से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल उच्च स्तरीय बैठक की।

पुलिस के अनुसार आग में झुलसने की वजह से डेड बॉडी को आईडेंटिफाई करने में मुश्किलें हो रही है। मृतकों का DNA टेस्ट होगा, उसके बाद ही परिजन को सौंपेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान, 242 लोग सवार थे

Related Articles

Back to top button