राजिम ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, उपसरपंच का भाई गंभीर रूप से घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक राजिम-गरियाबंद मार्ग पर सुरसाबांधा के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रवि सेन ग्राम तर्रा के उपसरपंच का भाई है। राजिम के पथर्रा रोड पर रवि की दुकान है। गुरुवार की देर शाम रवि दुकान से घर लौट रहा था। तभी श्यामनगर और सुरसाबांधा के पास कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना में युवक के सिर, पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के वक्त वहां से गुजर रहे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल को तत्काल अपने वाहन से राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलने पर तर्रा सरपंच प्रतिनिधि तुकेश साहू और पूर्व सरपंच लखन पटेल भी परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, जतमई-घटारानी मार्ग पर हुआ हादसा