तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रॉली में बैठे दो लोगों की मौत, चालक फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। ट्रैक्टर में सीमेंट और गिट्टी लोड कर ले जाया जा रहा था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। इस हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार गणेशपुर निवासी संदीप बड़ा (32) और राजू टोप्पो (54) मजदूरी करते थे। वे सिसरिंगा भंडारपारा निवासी परमेश्वर यादव के ट्रैक्टर में सीमेंट और गिट्टी लोड करने गए थे। रात में मटेरियल लोड कर वे पत्थलगांव की ओर जा रहे थे। परमेश्वर यादव ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि संदीप और राजू ट्रॉली में सवार थे। जब वे सिसरिंगा बंजारी मंदिर के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में उतर गया। जिससे ट्रॉली पलट गई।

हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक परमेश्वर यादव मौके से फरार हो गया। मृतक संदीप की पत्नी ने धरमजयगढ़ थाने में आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

स्कूटी सवार दो बहनें ट्रैक्टर की चपेट में आईं, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button