प्रेमी ने शादी से किया इनकार, आहत होकर पानी टंकी पर चढ़ी लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रेमी से शादी की जिद में एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवती थाने के सामने पानी की टंकी पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। नीचे मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। युवती को काफी देर तक समझाया गया, पहले तो वह नहीं मानी लेकिन बाद में किसी तरह उसे समझाकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। पूरा मामला कबीरधाम जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार युवती कवर्धा के राजमहल चौक के पास रहने वाले युवक से प्रेम करती है। युवक की उम्र 21 साल से कम है। इसी कारण उसने शादी से इंकार कर दिया। इससे नाराज युवती बुधवार दोपहर 3 बजे टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद भी युवती नहीं मान रही थी। तब ध्यान भटकाकर पुलिस के जवान टंकी पर चढ़े और उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

पुलिस ने युवती को काउंसलिंग के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बताया गया कि लड़की मानसिक रूप से आहत थी और उसका व्यवहार काफी भावनात्मक था। लड़की अपने पड़ोसी से शादी करना चाहती थी। दोनों के परिवार शादी के खिलाफ थे। पुलिस ने लड़का-लड़की और दोनों परिवारों को थाने बुलाया। सभी को समझाया गया। दोनों पक्षों की इच्छा के अनुसार जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

मोबाइल टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा युवक, कई घंटे तक करता रहा ड्रामा, बोला मुझे ………

Related Articles

Back to top button