फिंगेश्वर ब्रेकिंग: पत्नी से झगड़ा कर 33 केवी ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़ा युवक, वीडियो देख थम जाएगी आपकी सांसे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर के बिजली दफ्तर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक शराबी युवक पत्नी से झगड़ा कर 33 केवी ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा ने पूरे मोहल्ले की सांसें रोक दीं। लोग दहशत में थे कि कहीं युवक करंट की चपेट में न आ जाए। हालांकि, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, फिंगेश्वर के देवार मोहल्ला निवासी शंभू देवार का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से और नशे में वह मोहल्ले के बीच लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और जान देने की जिद करने लगा। पहले तो आसपास के लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो रहा है। बाद में मामला समझ में आया। बता दें कि जैसे ही युवक खंभे पर चढ़ने लगा, कुछ लोगों ने उसे देख लिया। लोगों ने सबसे पहले बिजली दफ्तर को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई। हालांकि बिजली पहले से ही बंद थी।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। जैसे ही पुलिस उसे नीचे उतारती, वह पैरों को कैंची की तरह रखकर खंभे पर लटक जाता। कहता कि मुझे मर जाने दो, मैं जीना नहीं चाहता। मेरी ज़िंदगी बर्बाद हो गई है। पुलिस उसे समझाती रही, लेकिन वह नहीं मान रहा था। बाद में उसे पकड़कर किसी तरह नीचे उतारा गया। पुलिस ने युवक को समझाइश दी और घर भेज दिया।
दो महीने पहले ट्रांसफार्मर में झुलसा था युवक
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
करंट से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग