तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौत हो गई। युवक अपने माना स्थित घर से गाँव जा रहा था तभी भटगांव मोड़ पर यह हादसा हो गया। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना रायपुर जिले के माना थाना इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक भास्कर वर्मा 22 वर्ष माना स्थित अपने घर से घरेलू कार्यक्रम में जाने चिवरी गाँव जाने निकला था। वह भटगांव के पास पहुंचा था तभी सड़क के टर्निंग पर दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे युवक भी उसकी चपेट में आ गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है। इस मामले में फिलहाल आरोपी हाईवा ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक रायपुर में तैनात फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी का भतीजा है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों ने पुलिस से जल्द ही इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रैक्टर पलटने से तीन छात्र की मौत, एक घायल, कट मारने के चक्कर में हादसा; VIDEO