दर्दनाक हादसा: हाइवा ने बाइक सवार को दो भाईयों को कुचला, एक की मौत, हाइवा के पहिए में फंसा युवक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो भाईयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि मृतक का सिर ट्रक के पहिये में फंस गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम रिस्दा निवासी तरुण कुमार धुरी (25) अपने बड़े भाई रज्जू धुरी (27) के साथ किसी काम से मुलमुला गए थे। बाइक सवार दोनों भाई रिस्दा स्थित लीलागर नदी पुल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे हाइवा क्रमांक सीजी 10 बीएफ 9981 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक तरुण कुमार धुरी की हाइवा के पहिये के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। वह हाइवा के चक्के में फंसे रहा। वहीं, बाइक के पीछे बैठा बड़ा भाई रज्जू धुरी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हाइवा छोड़कर भाग चालक
हादसा इतना भीषण था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक के सामने का पहिया अलग हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग आक्रोशित हो गए। हालांकि, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद दोनों भाइयों को मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां तारण को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे में रज्जू को प्रारंभिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। वहीं, फरार चालक की तलाश की जा रही है। चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c