तेज रफ्तार का कहर : हाइवा ने बेजुबान को रौंदा, समझौते के बाद मामला रफा-दफा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, बीती रात्रि तेज रफ्तार हाइवा ने मवेशी को रौंद दिया। हादसे में मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा में तोड़फोड़ कर दी। हालांकि आपसी समझौते के बाद मामला शांत हो गया। घटना मगरलोड के बड़ीकरेली चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार करेली चौकी क्षेत्र के ग्राम नवागांव में शुक्रवार रात करीब 10 बजे के आसपास महानदी पुल से 500 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार हाइवा ने एक मवेशी को रौंद दिया। घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर फरार होने के चक्कर में था, जिसे ग्रामीणों ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने वाहन के शीशे फोड़ दिए। घटना की सूचना पर करेली चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए।

मवेशी नवागांव के एक किसान का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला शांत कराया और समझाइस के बाद आपसी समझौता कराया गया। बताया जा रहा है कि हाइवा नितेश अग्रवाल का है। उनके कुछ लोगों ने पहुंचकर किसान को 16 हजार रूपए देकर आपसी समझौता किया। बताना जरूरी होगा कि क्षेत्र में अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से जारी है। दिन ढलते ही बड़ी संख्या में नवापारा से होते हुए हाइवा खूनी रफ्तार से रेत घाट की ओर दौड़ने लगती है।

रेत भरी हाइवा गाड़ियों से न जाने कितनी ही जाने चली गई है, लेकिन इनकी रफ्तार कम नहीं होती। शराब के नशे में चूर हाइवा चालक लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से गाड़ियों को दौड़ते हैं। इन गाड़ियों की जरा सी चपेट में आए, तो मौत निश्चित है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचला, शहर में दो दिनों में तीन बड़े हादसे, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button