छुट्टी ब्रेकिंग : स्कूलों में दशहरा-दीपावली अवकाश की घोषणा, शीत और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों सहित 64 दिनों तक स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 में स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन तथा ग्रीष्म अवकाश की घोषणा की है। इस बार कुल 64 दिन की छुट्टियां मिलेगी। संचानालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दशहरा में 6 दिवस, दीपावली में 6 दिवस, शीकालीन में 6 और ग्रीष्म में 46 दिनों की छुट्टी रहेगी।
इस साल दशहरा की छुट्टी 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रहेगी। उसके बाद अक्टूबर के अंतिम में दीपावली के लिए 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक छुट्टी रहेगी। शीतकालीन छुट्टी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगी। वहीं 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया गया है। ये अवकाश 1 मई 2025 से 15 जून 2025 तक रहेगा। इन छुट्टियों में मौसम की स्थिति को देखते हुए बदलाव भी किए जाते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 30 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन, इस लिंक से करे आवेदन