अभनपुर ब्रेकिंग: रॉयल बस और हाइवा में भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां तेज रफ्तार बस और हाइवा के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्री के पास हुई।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे अभनपुर-रायपुर मार्ग पर ग्राम केंद्री के धान मंडी के सामने जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रैवल्स की बस ने एक हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। बस में करीब 20 लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग चीख-पुकार करने लगे। हादसा इतना भयानक था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर हाइवा के पिछले हिस्से से चिपक गया।
तीन लोग बस में बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। नवा रायपुर सीएसपी, अभनपुर एसडीएम, अभनपुर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
तीन की मौत, 6 की हालत गंभीर

मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान अजहर अली पिता इकबाल अली (30 वर्ष) निवासी सरगीपाल, जिला कोंडागांव, बलराम पटेल पिता मनीराम पटेल (46 वर्ष) निवासी जगदलपुर, बरखा ठाकुर पति डॉ. बिजेंद्र ध्रुव (31 वर्ष) निवासी ग्राम गुरुडीह, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद के रूप में हुई है। घायलों में धनीराम सेठिया, गणेश्वर प्रसाद बर्मन, तीजन यादव, भूषण निषाद, सुमन देवी, संध्या कुमार शामिल हैं।

शुरुआती जांच में हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण होना बताया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। NEWS UPDATE….
विडिओ
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR