बिजली कंपनी के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, 150 ट्रांसफार्मर जले, 12 दमकल, 200 कर्मियों ने 5 घंटे में बुझाई आग, 40 करोड़ के उपकरण रखे थे

इलेक्ट्रिक मटेरियल में आग लगने से बुझाने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– CSPDCL के कोतरा रोड स्थित एरिया सब स्टेशन के वेयर हाउस में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह 9.30 बजे यार्ड में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया। लगभग 300 फेल्ड ट्रांसफार्मर, केबल के चपेट में आने से आग की लपटें उठने लगीं। धुएं के गुबार से कोतरा रोड और ढिमारपुर इलाके में काले बादल सा छा गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई।

विद्युत सब स्टेशन में लगी आग

दरअसल, सोमवार 17 मार्च की सुबह 9.30 बजे कोतरा रोड के विद्युत सब स्टेशन में आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पूरे प्रशासनिक अमले को अलर्ट करते हुए आग को काबू करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शहर के सभी थानों से सुरक्षा बल को घटनास्थल पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए। आग की लपटे तेज हो गई, धुआं पास स्थित गजानंदपुरम कॉलोनी में फैल गया। यहां प्रशासन को लोगों से घर खाली करवाना पड़ा। सिलेंडर बाहर निकाले गए हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात

नगर सेना और नगर निगम की टीमें फायर ब्रिगेड और वॉटर टैंकर के साथ वेयर हाउस में लगी आग बुझाने का काम शुरू किया। इसके साथ ही जिले के अन्य उद्योगों जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू, एनटीपीसी, अदानी, मोनेट से भी तत्काल फायर ब्रिगेड पहुंच गई। कलेक्टर श्री गोयल भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। लगभग 200 कर्मचारी, 14 दमकल वाहनों ने घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर लगभग 2.30 बजे आग पर काबू पाया। हालांकि आग देर शाम तक बुझ नहीं सकी है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम यहां राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी कॉलोनी और घटनास्थल पर एम्बुलेंस और जरूरी दवाओं के साथ तैनात रखा गया था।

फेल्ड ट्रांसफार्मर और इलेक्ट्रिक केबल में लगी आग

सीएसपीडीसीएल के मनीष तनेजा ने बताया कि वेयर हाउस में रखे गए फेल्ड ट्रांसफार्मर और इलेक्ट्रिक केबल में आग लगी है। उन्होंने बताया कि अभी के आंकलन में करीब 150 फेल्ड ट्रांसफार्मर आग लगने से नष्ट हुए हैं। जिला सेनानी बी.कुजूर ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। केबल्स को हटाकर सुनिश्चित किया जा रहा है कि आग पूरी तरह से बुझ जाए। उन्होंने बताया कि आग पूरी तरह बुझने तक टीम यहां तैनात रहेगी और फायर ब्रिगेड को भी स्टैंड बाय पर रखा जाएगा।

40 करोड़ के उपकरण रखे थे

श्री कुजूर ने बताया कि यहां करीब होमगार्ड के साथ ही जिले के उद्योगों से 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी। पानी कम ना पड़े इसलिए टैंकर भी बुलवाए गए थे। जांजगीर, सक्ती, कोरबा, बिलासपुर और दुर्ग से भी दमकल की गाड़ियां भी एहतियातन बुलवाई गई थी। हाउस में जहां आग लगी उसके नजदीक ही 40 करोड़ रुपए से अधिक के नए ट्रांसफार्मर, केबल और दूसरे उपकरण रखे हुए थे। यही बिजली कंपनी के अफसरों, प्रशासन की चिंता थी। इसके अलावा बाउंड्री के दूसरी तरफ ही शहर की पॉश कॉलोनी गजानंदपुरम है। यहां पूर्व विधायक, बड़े व्यवसायी, उद्यमी रहते हैं। हवा के तेज होने के कारण कॉलोनी के घरों तक आग के पहुंचने का खतरा था।

प्रशासन रही अलर्ट

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम प्रवीण तिवारी ने कॉलोनी में माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को खतरे से आगाह करते हुए घर खाली कर सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा। धुएं से कोई हादसा न हो इसलिए एक एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ी कॉलोनी में खड़ी रखी गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है। बिजली कम्पनी के अफसर गुंजन शर्मा ने बताया कि यहां फेल्ड ट्रांसफार्मर रखे हुए थे। आग लगने की वजह और नुकसान पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

सुरक्षा में लगी रही पुलिस की टीम

पुलिस अफसर, नगर निगम से 70 लोगों की टीम जुटी रही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शहर की सभी थानों के टीआई और स्टाफ को घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया था। सीएसपी आकाश शुक्ला, डीएसपी साइबर अनिल विश्वकर्मा और डीएसपी मुख्यालय सुशांतो बनर्जी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के साथ नगर निगम से करीब 70 लोगों की टीम जेसीबी और टैंकर्स के साथ जुटी हुई थी। जेसीबी से वेयर हाउस के कैंपस में फायर ब्रिगेड के आने-जाने के लिए दीवार को तोड़कर रास्ता बनाया गया, ताकि चारों ओर से आग पर काबू पाया जा सके। फायर बिग्रेड की गाड़ियों में पानी भरने के लिए नगर निगम ने 4 रिफिलिंग प्वाइंट बनाए थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

रायपुर के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग का खुलासा, ये वीडियो आया सामने, देखें वीडियो…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film