नवापारा में भीषण हादसा, तेज रफ्तार i10 कार ने खड़ी वाहन को मारी टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कारों को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा वार्ड क्र. 15 सोमवारी बाजार निवासी सुमंत देवांगन ने बताया कि वह महक फर्नीचर दुकान संचालित करता है। वह रोज की तरह शाम करीब 7 बजे अपनी कार सीजी 04 एमएफ 8288 घर के सामने खड़ी कर भीतर सोने चले गए थे। रात लगभग 1 बजे अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो उनकी खड़ी कार को एक तेज रफ्तार ग्रैंड I10 क्रमांक सीजी 04 एलएम 7799 के चालक ने जोरदार ठोकर मार दी थी।
टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी कार के आगे और पीछे दोनों हिस्स क्षतिग्रस्त हो बया। सुमंत के अनुसार ग्रैंड I10 का चालक अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौके पर मौत











