सावधान: शराब पीकर पर्यटन स्थलों पर पहुंचे तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई, घटारानी में बाइक चालकों पर लगा 1 लाख का जुर्माना
12 मोटरसाइकिल चालकों पर ₹1.20 लाख का जुर्माना, मचा हड़कंप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी में शराब पीकर लापरवाही से बाइक चलाना अब महंगा साबित हो रहा है। फिंगेश्वर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत 12 बाइक सवारों का कुल 1 लाख 20 हजार रुपए का चालान किया है। प्रत्येक बाइक चालक पर 10 हजार रुपए रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार हाल ही में छुट्टी के दिन घटारानी में भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान कई लोग शराब पीकर बाइक चला रहे थे और हंगामा कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नशे में वाहन चला रहे युवकों को पकड़ लिया और तुरंत चालान की कार्रवाई की।
फिंगेश्वर थाने के ASI चिंता राम देशमुख ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानूनी तौर पर अपराध है, बल्कि इससे पर्यटकों और आम जनता की जान को भी खतरा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे घटारानी जैसे धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों पर व्यवस्था बनी रहेगी और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। इसके अलावा जिले के जतमई, चिंगरा पगार और अन्य पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर आने और तीन सवारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रशासन की अपील
पुलिस ने सभी पर्यटकों से पर्यटन स्थलों पर संयम और शालीनता बनाए रखने और लापरवाही या नशे में वाहन न चलाने की अपील की है। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
जलप्रपातों में नहीं थम रहे हादसेः लापरवाही से लगातार हो रही मौतें, लोग नहीं ले रहे सबक