तटबंध पर संकट: सुखा नदी किनारे जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन, तटबंध हो सकता है कमजोर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :छुरा में सुखा नदी के तटबंध पर खनिज माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन से अवैध खुदाई का मामला सामने आया है। जलसंसाधन विभाग द्वारा तटबंध के लिए डाली गई मिट्टी को जेसीबी से खोदकर परिवहन किया जा रहा है। इस अवैध गतिविधि के चलते नदी के तटबंध की सुरक्षा खतरे में आ सकती है, जो न केवल नदी के तेज बहाव से बचाव का महत्वपूर्ण साधन है, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों को बाढ़ से भी बचाने में सहायक है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जलसंसाधन विभाग को इस अवैध खुदाई के बारे में सूचित किया गया है, और विभाग ने इस पर कार्यवाही की बात कही है। हालांकि, अब यह देखना होगा कि विभाग इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करता है और तटबंध की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जाते है।

बरसात में होगा नुकसान

यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि अवैध खुदाई के स्थान से कुछ ही दूरी पर सुखा नदी पर बना एनीकट है, जो नदी की बाढ़ नियंत्रण प्रणाली का हिस्सा है। यदि इस खुदाई को जारी रखा जाता है, तो यह एनीकट को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे नदी के जल प्रवाह पर नकारात्मक असर हो सकता है।

इसके अलावा, जिस स्थान पर यह अवैध खुदाई हो रही है, उसी स्थान पर मिट्टी से लाल ईंटों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि इस ईट निर्माण कार्य में भी तटबंध की मिट्टी को खोदकर उपयोग किया जाता होगा, जिससे तटबंध की संरचना और भी कमजोर हो सकती है।

आखिरकार, यह मामला न केवल जलसंसाधन विभाग के लिए, बल्कि क्षेत्रीय प्रशासन के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है। अब यह देखना होगा कि विभाग और स्थानीय प्रशासन इस समस्या से निपटने के लिए क्या कदम उठाती हैं और तटबंध की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

लापरवाही पड़ी भारी : एक CMO को निलंबित करने के निर्देश, दो CEO, तीन SDM, पांच CMO सहित दर्जन भर से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Related Articles

Back to top button