अवैध कब्जा और शिव मंदिर में तोड़फोड़ मामला, ग्रामीणों ने किया राजिम SDM कार्यालय का घेराव, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम के एसडीएम कार्यालय में ग्राम बोरसी के सैकड़ों ग्रामवासी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजिम एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान राजिम-महासमुंद मार्ग घंटों बाधित रहा। सड़क पर बैठकर महिलाओं एवं ग्रामवासियों ने जमकर आक्रोश दिखाया। ग्रामवासियों का आरोप है कि बाहरी लोगों ने गांव में अवैध कब्जा कर रखा है। वहीं गांव के शिव मंदिर में तोड़ फोड़ भी किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बोरसी के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को राजिम पहुंचे और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल अवैध कब्जे और बीते दिनों गांव के ही शिव मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि शासकीय भूमि में हलधर माहेश्वरी नामक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बसावन डबरा खसरा क्र. 835 शासकीय भूमि है, जिसे बसनेश्वर महादेव का स्थान माना जाता है। यहां मोहल्लावासियों द्वारा निजी संपत्ति लगाकर सामाजिक व धार्मिक कार्य हेतु आरक्षित किया गया था। जिसे रायपुर सेजबहार के रहने वाले हलधर माहेश्वरी द्वारा ग्रामीणों से लड़ाई कर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। जिससे परेशान होकर ग्रामीण सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दोषी पर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए घेराव कर दिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

आरोपियों पर पूर्व में मामला दर्ज हो चुका है

ग्रामीणों द्वारा जिस हलधर माहेश्वरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है उस पर और अन्य दो लोगों शीतल माहेश्वरी, नेहा माहेश्वरी पर फिंगेश्वर थाने में 19 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज की गई थी परंतु वर्तमान में वे जमानत में बाहर हैं।

राजिम एसडीएम विशाल महाराणा ने बताया ग्रामीणों ने उक्त स्थल के सीमांकन की मांग की थी इस हेतु 6 लोगों की टीम भी बनी परंतु मानसून में सीमांकन प्रतिबंधित रहता है। प्रतिबंध हटते ही सीमांकन किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम के वार्डवासी चला रहे ‘‘पट्टा नहीं तो वोट नहीं का अभियान’’, मूलभूत सुविधा पाने वार्डवासी लगा रहे नेता-अधिकारीयों के चक्कर

Related Articles

Back to top button