राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन : पूर्व सरपंच समेत 4 लोगों पर 4 करोड़ 25 हजार वसूली का नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र के ग्राम परसदाजोशी में अवैध खनन मामले में पूर्व सरपंच समेत 4 लोगों पर 4 करोड़ 25 हजार रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर शाखा के खनिज विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस में उल्लेख है कि लीज अवधि समाप्त होने के बावजूद इनके द्वारा अवैध रूप से रेत खनन किया गया। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।

सहायक खनिज अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में खनिज विभाग ने परसदा जोशी खदान का लीज पट्टा 17 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2023 तक के लिए जारी किया था। पट्टा अवधि समाप्ति के बाद भी ठेकेदार संकल्प जंघेल, पूर्व सरपंच श्रीमती सुनीता सोनी, सरपंच पति एवं पूर्व पंच बेनराज सोनी, ग्रामीण हार्दिक सोनवानी द्वारा मिलीभगत कर 80 हजार घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन किया गया। इसकी शिकायत पर विभाग द्वारा टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए थे।

जांच में पाया गया अवैध खनन

राजस्व विभाग की टीम ने 10 जनवरी 2024 को जांच उपरांत प्रतिवेदन बनाकर विभागीय अधिकारी को कार्रवाई हेतु भेजा। प्रतिवेदन के अनुसार खसरा नं. 01 के स्वीकृत रबका में 80 हजार घन मीटर का अवैध खनन पाया गया। अब खनिज विभाग ने तत्कालीक ठेकेदार, सरपंच समेत 4 लोगों से 4 करोड़ 25 हजार की अर्थदण्ड राशि वसूली को लेकर नोटिस जारी किया है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग : एसडीएम ने की कार्रवाई, कार्यवाहक सरपंच को किया गया बर्खास्त,जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button