Bhupesh Cabinet Meeting : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक शुरू, इन प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर, कर्मचारियों के हित में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, अनिला भेडिया, उमेश पटेल शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि बैठक में महिलाओं, किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों के हित में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। अगले महीने के पहले सप्ताह में आचार संहिता लग जाएगी। इस बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा और कोरिया जिले के चिटफंड निवेशकों को राशि वितरण करेंगे। कई जिलों में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे।

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  • शासन से अनुदान प्राप्त निजी कॉलेज को नियमित अनुदान देने की अनुमति का प्रस्ताव।
  • कांग्रेस के जिला कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
  • निजी स्कूलों को अन्य पाठ्यक्रमों की तरह मेडिकल कोर्स संचालित करने की अनुमति का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग ने भेजा है।
  • धान और कस्टम मिलिंग के नीति पर मुहर लग सकती है।
  • कैबिनेट की बैठक को देखते हुए संविदा कर्मियों को रेगुलर होने की उम्मीदें नजर आने लगी हैं।

Related Articles

Back to top button