ड्यूटी के दौरान डॉक्टर की हत्या के विरोध में सीएचसी नवापारा के चिकित्सा स्टाफ़ ने किया विरोध प्रदर्शन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद देश भर में सारे डॉक्टर क्षुब्ध होने के साथ साथ भयभीत भी है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा के चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ़ नर्स ने पीड़ित महिला डॉक्टर को मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
बता दे कि बीते शुक्रवार को सुबह आरजी कर मेडिकल कालेज के चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से एक महिला जूनियर डाक्टर का शव बरामद हुआ था। पहले तो इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन बाद में दुष्कर्म और हत्या के प्रमाण मिले। आरोपी ने काफी बर्बरता के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया था ।
पिछले कुछ दिनों से बंगाल ही नहीं पूरे देश में इस घटना के विरोध में डाक्टरों का प्रदर्शन हो रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने केस की जांच मंगलवार को कोलकाता पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया। इसके बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी है।
इस घटना की CBI जांच की मांग करने के साथ डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के साथ कार्यस्थल पर होने वाली हिंसा का विरोध भी किया। ऐसी हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग भी की। विरोध प्रदर्शन में नवापारा स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. तेजेंद्र साहू प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , डॉ. श्रृंगी कश्यप पीडियाट्रिक्स, सुपरवाइजर एल पी तारक, स्टाफ नर्स मनीषा वर्मा, खुशबु साहू, मुकेश साहू , महेन्द्र साहू, ललिता सोनकर, चित्रलेखा वर्मा, लता बघेल सहित समस्त स्टाफ़ नर्स एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU