बदमाशों की गुंडागर्दी बढ़ी: कुलेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर चाकू से हमला, 15 दिनों में हो चुकी कई घटनाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम, नवापारा और आसपास के इलाकों में असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। जिसके चलते इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। चाकूबाजी और छीनाझपटी की घटनाएं अब आम बात हो गई हैं। पीड़ित लोग पुलिस के झंझट में न पड़े इसके कारण कई मामले पुलिस थानों तक नहीं पहुंचते। जिससे बदमाशों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। भगवान श्री राजीवलोचन मंदिर, श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर और लोमश ऋषि आश्रम मंदिर के रास्ते में भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जो श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी करते रहते हैं।
मंदिर क्षेत्र के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर और लक्ष्मण झूला के रास्ते में बदमाश श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हैं। बात बढ़ने पर कई बार बदमाश चाकू से भी हमला कर रहे हैं। गत 15 दिनों में मारपीट और चाकूबाजी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मामूली चोट लगने के कारण श्रद्धालु शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं। पवित्र सावन माह के चलते तीन जिलों (रायपुर, गरियाबंद और धमतरी) की सीमा में स्थित भगवान श्री कुलेश्वरनाथ के दर्शन, अभिषेक और पूजन करने पूरे देश भर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इसी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहा।
दहशत फैलाने की कोशिश
गुरुवार को हरेली पर्व के अवसर पर कुलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाकर लक्ष्मण झूला में असामाजिक तत्वों ने श्रद्धालुओं में दहशत फैलाने की कोशिश की और कुछ लोगों पर चाकू से हमला भी किया। चोटिल होने के बावजूद भय के कारण श्रद्धालुओं ने पुलिस और मंदिर समिति में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने जब उनसे कैमरे के सामने इस बारे में बात करने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे बाहर से दर्शन करने आए हैं, असामाजिक तत्वों का इस तरह का व्यवहार करना अनुचित है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।
पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग
मंदिर के पुजारियों का कहना है कि मंदिर परिसर के पास असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा रहता है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे बदमाश बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ जबरदस्ती मारपीट करते हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में अपराध बढ़ेंगे और लूटपाट जैसी घटनाएं होंगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बड़ी संख्या में पूरे देश भर से पहुंचे दर्शनार्थियों की सुरक्षा हेतु ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मंदिर परिसर और उसके आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए।
क्या कहते हैं अधिकारी
राजिम थाना प्रभारी अमृतलाल साहू ने बताया कि पूर्व में लड़ाई झगड़े की घटना सामने आई थी, जिस पर काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर जाकर जांच की गई, लेकिन घटनास्थल राजिम क्षेत्र का नहीं है। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
करेली चौकी के एएसआई तुलसी मिथलेश ने बताया कि अगर थाने में शिकायत मिलती है तो पूरी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी उपद्रवी तत्व किसी भी तरह की घटना को अंजाम देता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा में फिर चाकूबाजीः मामूली बात पर युवक पर चाकू से हमला, जानिए पूरा मामला