कल रायपुर में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का T20 मैच, यहां मिल रहा आसानी से टिकट, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 1 दिसंबर यानि शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। इधर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सुबह 6 बजे से टिकट के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। सुबह 11 बजे टिकट काउंटर खुलेंगे, जहां ऑनलाइन टिकट का प्रिंट लेने के लिए क्रिकेट प्रेमी कतार में खड़े हैं।
4 से 12 बजे तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
बता दें कि 1 दिसंबर को नया रायपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 का मैच होना है, जिसके लिए रायपुर पुलिस ने रोडमैप जारी किया है। 1 दिसंबर के लिए शाम 4 से 12 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। शराब, माचिस, लाइटर, पटाखा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। भड़काऊ और संकट पैदा करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More News : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान
आज होगी मैच की प्रैक्टिस, दोनों टीमें बहाएंगी पसीना
जानकारी के अनुसार रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। बुधवार शाम को भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स रायपुर पहुंच चुके हैं। आज गुरूवार को मैच की प्रैक्टिस भी होगी। दोनों टीमें आज नेट में पसीना बहाएंगी। बता दें कि दोपहर 1 बजे ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रैक्टिर करेगी, तो वहीं भारत की टीम शाम 5 बजे प्रैक्टिस सेशन करने वाली है।
CM बघेल 90 प्रत्याशियों के साथ लेंगे मैच का आनंद
इधर अब आम लोगों के साथ स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी 90 विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ इस मैच का आंनद लेंगे। साथ ही प्रत्याशी के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है।
मेटिकल टीम रहेगी तैनात
मैच के दौरान मेडिकल टीम तैनात रहेगी, पैरामेडिकल स्टॉफ और आवश्यक दवाओं के साथ पांच डॉक्टर मौजूद रहेंगे। मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जनरेटर लाइट के भरोसे से यह मैच चलेगा। इसके साथ ही आतिशबाजी और लेजर शो भी रखा गया है।
टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई
भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का टिकट इंडोर स्टेडियम में मिल रहा है, लेकिन रायपुर के कई जगहों पर ब्लैक में बिकने की जानकारी मिली है। इंडोर स्टेडियम के बाहर ही पान ठेले पर टिकट की कालाबाजारी करते हुए युवक कैमरे में कैद हुआ है। युवक 1 हजार का स्टूडेंट वाला टिकट 3 हजार और अपर क्लास का 3500 रुपए मिलने की बात कह रहा है। इधर प्रशासन ने टिकट की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
रायपुर मे IND VS AUS मैच के लिए टिकट बुकिंग शुरू,यहाँ से लेना होगा टिकट, इन्हे मिलेगी सबसे सस्ती