दोस्त बनकर दिया धोखा, 12वीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 12वीं की छात्रा का किडनैप कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कोरबा जिले से छात्रा का अपहरण किया और रायपुर में वारदात को अंजाम दिया। छात्रा 6 दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। मामला कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। स्कूल, रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में छात्रा का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने मानिकपुर चौकी में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि छात्रा 5 जनवरी को स्कूल जाने घर से साइकिल से निकली थी। उसने साइकिल को एक साइकिल दुकान में बनवाने के लिए दिया था।

4 दिनों तक किया रेप

इसी दौरान आरोपी घनश्याम केवट (24) छात्रा को जबरदस्ती रायपुर ले गया। आरोपी छात्रा को अपने दोस्त के रूम में ले जाकर 4 दिनों तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते रहा। इसकी सूचना मिलने के बाद कोरबा पुलिस की टीम रायपुर पहुंची। पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसके कब्जे से नाबालिग छात्रा को बरामद किया। वहीं आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी घनश्याम केवट मूलरूप से मुलमुला जांजगीर जिले का रहने वाला है। वह रायपुर में किसी निजी कंपनी में काम करता है, जो पेशे से ड्राइवर है।

स्कूल में हुई थी पहचान

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोरबा स्कूल में सामान छोड़ने आता था। इस दौरान छात्रा से उसकी जान पहचान हुई, फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों की एक दूसरे से बातचीत होती रही। वारदात वाले दिन वह कोरबा पहुंचा। वहां से छात्रा को रायपुर ले गया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

बर्तन-कपड़ा बेचने वाले की करतूत: गांव की महिला से पहचान बनाकर किया दुष्कर्म, झांसे में लेकर 6.5 लाख भी लिए

Related Articles

Back to top button