भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज: टीम इंडिया सीरीज जीतने उतरेगी, अफ्रीका के लिए करो या मरो का मुकाबला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का उसका लक्ष्य रहेगा, जबकि अफ्रीकी टीम वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी।
पहले वनडे में भारत ने संजीदा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी और बुधवार के रायपुर में टीम सीरीज पर कब्जा जमाने का प्रयास करेगी, जबकि दक्षिण आफ्रीका वापस बराबरी करने के इरादे से उतरेंगे। दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ी-रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के भरोसेमंद स्तंभ होंगे। पिछले मैच में दोनों ने शानदार साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी थी। गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा, अरशदीप सिंह और कूलदीप यादव की तिकड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाया था।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान टेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्कराम पर जिम्मेदारी होगी कि वे भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ मजबूत चुनौती पेश करें।
रायपुर की पिच बल्लेबाज़ी के लिए मददगार मानी जाती है, हालांकि शाम के समय धीमी गेंदबाजी अहम भूमिका निभा सकती है। मौसम पूरी तरह साफ़ है और मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। दर्शकों में मुकाबले को लेकर भारी उत्साह है और स्टेडियम खचाखच भरा रहने की उम्मीद है। मैच का लाइव कवरेज के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारण तथा JioHotstar पर स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश











