गरियाबंद कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, केंद्र प्रभारी को हटाने के दिए निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए शासन के निर्देश पर 15 नवम्बर से जिले में धान खरीदी प्रारंभ है। कलेक्टर बीएस उइके जिले में चल रहे धान उपार्जन केंद्रों का लगातार आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है। कलेक्टर श्री उइके ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित परसुली के धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुछ धान भरे बारदानों में 36.00 किलोग्राम वजन एवं अधिक सूखे हुए धान खरीदने की अनियमितता पाया गया। जिस पर कलेक्टर श्री उइके ने धान खरीदी केन्द्र प्रभारी मुकेश कुमार यादव को पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर चुक एवं घोर लापरवाही के कारण तत्काल कार्य से मुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











