48.91 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर कराते थे निवेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 48.91 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये ठग इन्वेस्टमेंट के आड़ में लोगों को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देते थे। शिकायत के बाद 3 पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों ने ठगी के पैसों से जमीन भी खरीद ली। मामला रेंज साइबर थाना बिलासपुर का है।
मिली जानकारी के अनुसार मोपका के रहने वाले सौरभ साहू बेमेतरा जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक हैं। दिसंबर माह में उनके पास वॉट्सऐप नंबर पर एक व्यक्ति ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के संबंध में मैसेज कर मोटी कमाई का झांसा दिया। इस संबंध में शिक्षक ने पूछताछ की तो एक वेबसाइड में पैसा लगाने पर ज्यादा मुनाफे की बात ठगों द्वारा कही गई। शुरुआत में निवेश किए गए रकम पर दो से तीन गुना प्रॉफिट दिखाया गया, जिसके बाद टीचर झांसे में आ गया और 48 लाख 91 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट कर दिया।
कुछ समय बाद जब पैसा नहीं आया तब शिक्षक को ठगी का अहसास होने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई । शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में बैंक खाते दूसरे राज्यों के मिले। पुलिस ने खातों की जांच के बाद महाराष्ट्र के ठाणे में तीन दिन तक संदिग्धों की रेकी की।
संदिग्धों के अपराध की पुष्टि के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से रेड मार कर शाकिब अंसारी 27 वर्ष, अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम 20 वर्ष और अंसारी फैजुल अहमद 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।
50 लाख में खरीदे बैंक खाते
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा 48.91 लाख की ठगी के अलावा 99 दिनों में 15 करोड़ से अधिक की राशि को USDT (क्रिप्टोकरेंसी) में परिवर्तित करके हेरफेर किया गया। इन्होंने ठगी के लिए 100 से अधिक बैंक खाते 50 लाख में खरीदे और उसे ठगी में उपयोग किया। इसके अलावा 100 से अधिक फर्जी सिम कार्ड उड़ीसा, झारखंड, बिहार से खरीद कर उपयोग किया। ये ठग ऑनलाइन गेम, ट्रेडिंग, वर्क-फ्रॉम होम, रेटिंग रिव्यू, बीमा पॉलिसी, डिजिटल अरेस्ट जैसे कई तरीके अपनाते थे।
65 लाख में खरीदी जमीन
आरोपी शाकिब अंसारी ने ठगी की रकम से भिवंडी खंडुपारा में 65 लाख रुपए में 400 वर्ग फुट जमीन खरीदी थी। इसकी जानकारी पुलिस को लगने पर राशि होल्ड कराने के लिए बैंक को पुलिस ने पत्र लिखा है। आरोपीयों से मोबाइल, सिम कार्ड, जमीन खरीदी एग्रीमेंट, सोने चांदी के जेवरों के बिल और कई बैंकों के पासबुक और एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM