निफा के संवेदना-2 अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान शिविर अभियान का सांसद बृजमोहन ने किया पोस्टर विमोचन, रक्तदान करने की अपील

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) एवं नेशनल मेडिकल एसोसिएशन (NIMA) द्वारा देश के लिए बलिदान हुए क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के सम्मान में बलिदान दिवस के अवसर पर 16 से 30 मार्च 2025 तक संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत पूरे विश्व में रक्तदान शिविर आयोजित कर इन बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अभियान का आधिकारिक उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 2021 में किया गया था। निफ़ा एक सामाजिक संस्था है जो पच्चीस वर्ष से विश्व स्तर पर अनेकों अभियानों से सामाजिक सफलता एवं उपलब्धियाँ हासिल कर रही है ।

निफ़ा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व गोवा राज्य की समन्वयक राष्ट्रपति सम्मानित डॉ प्रियंका बिस्सा ने बताया की इस अभियान में 20 देशों सहित भारत के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों एवं 800 जिलों में विभिन्न संस्थाओं के अथक प्रयासों व सहयोग से 2400 रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए 150000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है जिसका विश्व रिकॉर्ड इंग्लैण्ड में भी दर्ज किया जाएगा । पूर्व में निफ़ा द्वारा 6 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये गये है । इस अभियान को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ के तेजराम सारथी, देवाशीष, बबीता अग्रवाल, सुशांत पटनायक, विवेक साहू, ख़ुशबू साहू, सुदीप श्रीवास्तव, रानु गुप्ता , सरगुण, जसराज, हर्ष डोंगरे आदि हर ज़िले से सहयोगी शामिल है।

सांसद ने किया पोस्टर का विमोचन

इस शिविर में रक्तदानियों को देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों के परिजनों के हस्ताक्षर युक्त सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और हम समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए हमेशा प्रयासरत है ।

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा “संवेदना-2” का पोस्टर विमोचन किया गया तथा जनता से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जिससे आप दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं, यह एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है, जिससे आप कैंसर, रक्त विकारों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद कर सकते हैं । आप सभी संवेदना अभियान में रक्तदान करें व रक्तदान शिविर का आयोजन करें।

इस अवसर पर निफ़ा के प्रतिनिधि डॉ प्रियंका बिस्सा, देवशीष पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता अनीता खंडेलवाल, मीनल अग्रवाल एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती संबंधी अधिसूचना जारी, 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं आवेदन

Related Articles

Back to top button