अंतरराज्यीय सैक्स रैकेट का भांडाफोड़, होटल की आड़ में हो रहा था संचालित, 11 युवतियाँ और 5 युवक गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में अंतरराज्यीय सैक्स रैकेट संचालित करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर छापा मारकर इस गिरोह का भांडाफोड़ किया है। इस दौरान 11 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया। मामला तेलीबांधा थाना का है।
जानकारी के अनुसार एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि तेलीबांधा क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर स्थित शीतल होटल में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, तेलीबांधा थाना और रक्षा टीम ने संयुक्त रूप से होटल पर छापेमारी की।

रेड के दौरान, होटल के अलग अलग कमरों से 5 युवक और 11 युवतियां संदिग्ध हालत में मिलीं। गिरफ्तार युवतियां कोलकाता, हरियाणा, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की निवासी हैं, जिन्हें मोटी रकम का लालच देकर रायपुर लाया गया था। पूछताछ के दौरान युवतियों ने बताया कि वे तेलीबांधा क्षेत्र में होटल बेबीलॉन टॉवर के स्पा में काम करती हैं। सभी गिरफ्तार युवक-युवतियों के खिलाफ तेलीबांधा थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

मामले में दीपक वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 24 साल निवासी लोधीपारा रायपुर, तामेश्वार दास मानिकपुरी पिता स्व० मोहर दास मानिकपुर उम्र 47 साल निवासी पंडरी रायपुर, दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी थाना न्यू राजेन्द्र जिला रायपुर, प्रथम सिंघानिया पिता स्व सुभाष सिंघानिया उम्र 31 साल निवासी कबीर नगर जिला रायपुर, सत्यवान ताण्डी पिता वासुदेव ताण्डी उम्र 35 साल निवासी गोमु मुण्डा जिला बालांगीर उडिसा, हाल पता रिलैक्स होटल नहर पारा थाना गंज जिला रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU











