रायपुर में ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के तहत सिविल सेवा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार प्रशिक्षण, युवाओं का किया मार्गदर्शन
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और विशेषज्ञ पैनल ने लिया पहला मॉक इंटरव्यू, युवाओं का मार्गदर्शन किया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के अंतर्गत आज नेतृत्व साधना केंद्र में CGPSC मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं के लिए साक्षात्कार पूर्व प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस अवसर पर युवाओं का पहला मॉक इंटरव्यू लेकर विशेषज्ञ पैनल ने उनका मूल्यांकन किया और आत्मविश्वास व प्रस्तुति कौशल को और निखारने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। आने वाले दिनों में दो और मॉक इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे, ताकि अभ्यर्थी वास्तविक साक्षात्कार के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।
पैनल में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा, जॉइंट कलेक्टर के. एम. अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह सहित अन्य सदस्यों ने अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तैयारी करने हेतु मार्गदर्शन दिया।

उल्लेखनीय है कि CGPSC ने पहली बार आयोग में पारदर्शिता लाने के लिए शासन की ओर से ‘Faceless Interview’ की व्यवस्था की है, जिसमें अभ्यर्थियों के बारे में शिक्षा योग्यता और शौक (hobbies) के अलावा अन्य कोई भी व्यक्तिगत जानकारी आयोग के पैनल को प्राप्त नहीं होगी। ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के तहत इस पहल द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है, जिससे उन्हें सफलता की दिशा में एक मजबूत आधार मिल सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत कलेक्टर को बीएलओ ने सौंपा गणना प्रपत्र











