IED ब्लास्ट में ITBP के शहीद जवान को पुलिस लाइन गरियाबंद मे अश्रुपूर्ण नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद मे मतदान पार्टी पर नक्सलियो द्वारा हमले के दौरान ITBP के शाहिद जवान कि आज पुलिस लाइन गरियाबंद मे अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि मे जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल सहित अधिकारी/ कर्मचारियों उपस्थित थे। श्रद्धांजलि के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके निवास स्थान पर रवाना किया गया।

आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान दिनांक 17. 11. 2023 को मतदान क्रमांक 90 बड़े गोबर से मतदान पार्टी, मतदान पूर्ण करने के पश्चात् सुरक्षाकर्मीयो के साथ पैदल वापस गरियाबंद स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुआ । इस दौरान मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी में ही पुल के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए आईडी से आइटीबीपी C-54 बटालियन के प्रधान आरक्षक जोगेंदर सिंह शहीद हो गया।

शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले के कलेक्टर आकाश छीकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अशोक वाडेगांवकर, एसडीओपी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक, एसडीओपी मैनपुर बाजी लाल सिंह, डीएसपी सुश्री निशा सिन्हा, डीएसपी गोपाल वैश्य, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर एवं आईटीबीपी के समस्त वरिष्ठ अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस लाइन गरियाबंद में शहीद जवान को नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया गया।

श्रद्धांजलि पश्चात् शहीद जवान 000060102 HC/GD JOGINDER KUMAR S/O DILIP SINGH VILLAGE – ABTAL KATALAN, POST- REHIAN, TAH./DIST. -SAMBA,JAMMUKASHMIR के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके निवास स्थान पर रवाना किया गया।

देखिए वीडियो :-

 

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे

गरियाबंद ब्रेकिंग: नक्सलियों ने किया पोलिंग पार्टी पर हमला, एक जवान शहीद, Exclusive Video

 

Related Articles

Back to top button