जतमई-घटारानी जलप्रपात पूरे शबाब पर: रविवार को उमड़ेगी भीड़, ऐसे पहुंचे जलप्रपात, देखिए जबरदस्त वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के सुप्रसिद्ध जलप्रपात के साथ प्राकृतिक छटा को देखने वाले सैलानियों के लिए यह अच्छी खबर है। जिले के प्रसिद्ध जतमई-घटारानी जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर है।

जतमई मंदिर

आपको बता दें कि मां जतमई धाम और मां घटारानी का मनमोहक नजारा इन दिनों दर्शनार्थियों, भक्तों और सैलानियों को खूब आनंदित कर रहा है। बारिश के चलते हरे-भरे जंगल और पहाड़ के बीच से नीचे गिर रहा झरने का पानी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पहुंचने वाले तमाम लोग माता के दर्शन के बाद झरने में नहाने उछल-कूद करने का खूब आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही पिकनिक का भी मजा खूब ले रहे है। ऐसे प्राकृतिक नजारे के चलते दो घंटे के घूमने वाले चार और छह घंटा बीता रहे हैं। बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं।

dhata 2

रविवार को छुट्टी होने के कारण यहां अत्यधिक संख्या में भीड़ नजर आएगी। बता दें कि घटारानी वाटरफॉल में नीचे एक कुंड बनाया गया है, जिसमें लोगों की भीड़ नहाने के लिए कूद पड़ते हैं। इसमें लड़के तो लड़के, लड़कियां और महिलाएं भी जी भरकर झरने का आनंद लेने भीड़ में कूद पड़ती है। वैसे मां जतमई और घटारानी के दरबार में भक्तों और श्रद्धालुओं की बनिस्बत पर्यटकों, सैलानियों और पिकनिक मनाने वालों की भीड़ बारिश के दिनों में ज्यादातर देखने को मिलती है।

ghata 6ऐसे पहुंचे जतमई-घटारानी स्थल पर
जतमई-घटारानी स्थल जंगल के बीचों-बीच है। अगर आप प्रदूषण से दूर कुछ दिन शांति और प्रकृति के बीच बिताना चाहते हैं तो इससे अच्छी और कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती है। जतमई छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 80-85 किमी की दूरी पर स्थित हैं। यह स्थान सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां तक पहुंचने के लिए बसें और टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं।

ghatarani waterfalls

Related Articles

Back to top button