अपहरण कर खौफनाक कांड! 5 बदमाशों ने युवक को कार में उठाया, फिर कर दिया ये कांड

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। आपसी रंजिश के चलते पांच बदमाशों ने युवक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
कार में जबरन उठा ले गए आरोपी
जानकारी के अनुसार ग्राम बरेला निवासी राजकुमार धुरी (20) को 26 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे चार से पांच युवक कार में आए और पंजाब बैंक के पास से जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने युवक के साथ डंडों से जमकर मारपीट की। शाम करीब 6 बजे घायल अवस्था में उसे उसके घर के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
इलाज शुरू होने से पहले मौत
परिजन राजकुमार को तत्काल उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर डंडों से मारपीट के कई गंभीर निशान पाए गए। मृतक के पिता बेनीराम ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से करीब एक वर्ष पहले विवाद हुआ था, आशंका है कि उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया। राजकुमार चिल्हाटी में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और बैंक संबंधी कार्य से घर आया हुआ था।
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मारपीट की सूचना मिली थी और परिजन थाने आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बयान दर्ज कर आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
थप्पड़ का बदला बना खौफनाक वारदात: दो सगे भाईयों ने युवक का सिर काटकर जंगल में फेंका, दोनों गिरफ्तार











