5 साल के बच्चे का अपहरण, 20 रुपए का नोट देकर गाड़ी में बैठाया, 5 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद जिले में 5 साल के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है। घटना के 5 घंटे बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बच्चे को छुड़ाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है।
20 रुपए का नोट देकर गाड़ी में बैठाया
जानकारी के अनुसार पिथौरा क्षेत्र के ग्राम गोड़बहाल में कनिष्क यादव पिता धनसिंह यादव (5) दोपहर 1 बजे के आसपास अपने दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान बाइक में दो नकाबपोश आए। उन्होंने कनिष्क को 20 रुपए का नोट दिया और चॉकलेट दिलाने का लालच देकर बच्चे को गाड़ी में बैठा लिया।
कुछ देर बाद बच्चे की मां उसे ढूंढते हुए वहां पहुंची। तब बच्चा गायब था। कनिष्क की मां ने साथ खेल रहे दो बच्चों से पूछताछ कि तो बच्चों ने बताया कि उसे दो लड़के अपने बाइक में बैठाकर ले गए। परिजनों ने तुरंत गांव में पूछताछ शुरू की। बाइक सवारों के बारे में कुछ पता नहीं चला, तो परिजन गांव के सरपंच सादराम पटेल के साथ थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
5 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बाइक सवार बच्चे को ले जाते हुए देखे गए। पुलिस ने तत्काल जिले के सभी थानों में सीसीटीवी के फूटेज शेयर कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। इसके बाद शाम करीब 6 बजे पटेवा थाना क्षेत्र के झलप के पास ग्राम कछारडीह में गांव के लोगों ने वायरल सीसीटीवी फूटेज से मिलते-जुलते हुलिए और बच्चे को देखकर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से बच्चे को छुड़ाया। पकड़े गए आरोपी पिथौरा के पास ही नवागांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
वहीं थाना प्रभारी राजेंद्र राजपूत ने बताया कि आरोपी पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। अपहरण की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। रात करीब 8.30 बजे कनिष्क को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
11वीं की छात्रा का किडनैप, सहेली के साथ स्कूल जा रही थी, कार से आए बदमाश और उठा ले गए