मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए युवा नेता किशोर देवांगन, ‘‘सदस्यता श्री’’ का मिला सम्मान, सदस्यता अभियान के दौरान बनाए 3 हजार से अधिक सदस्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा ने प्रदेश में 60 लाख से अधिक नये सदस्य बनाए थे । इस महाभियान में 1 हजार से अधिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ताओं को शनिवार को नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया।

“सदस्यता श्री” सम्मान से सम्मानित

इसमें अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन को 3 हजार से अधिक सदस्य बनाने के लिए “सदस्यता श्री” सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, गृह मंत्री विजय शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव आदि मौजूद थे।

बताना जरूरी है कि किशोर ने सदस्यता अभियान के दौरान अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ अभनपुर विधानसभा के नगरों और ग्रामों में लगातार लोगों से संपर्क कर उन्हें भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराते हुए उन्हें भाजपा का सदस्य बनाया था। दिलचस्प बात यह है कि पूरे अभनपुर विधानसभा में 3 हजार से अधिक सदस्य बनाने वाले केवल 2 लोग हैं, जिनमें पहला क्षेत्रीय विधायक और दूसरा किशोर देवांगन हैं।

किशोर ने न केवल अभनपुर विधानसभा बल्कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भाजपा का झंडा बुलंद रखने में योगदान दिया है । पिछले 2 लोकसभा और विधानसभा चुनावों के अलावा पंचायत चुनावों में भी किशोर ने पार्टी प्रत्याशियों के हित में लगातार काम किया है। साथ ही जनहित के मुद्दों पर काम करते हुए लोगों का सहयोग कर भाजपा का झंडा बुलंद रखा है।

भाजपा को घर-घर पहुंचाना प्राथमिक जिम्मेदारी

” सदस्यता श्री” सम्मान मिलने पर किशोर ने बताया कि वे अपने को काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं । यह सम्मान उनके साथ-साथ उनके सभी समर्थक कार्यकर्ताओं का है, जिन्होंने इस महाभियान के दौरान मेरे साथ बराबर कदमताल किया। यह सम्मान मुझे नई ऊर्जा देगा और जिससे मैं पार्टी व जनहित के लिए और अधिक मुखर होकर काम करूंगा। भाजपा ने मुझे एक पहचान दी है, ऐसे में मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी भाजपा को घर-घर पहुंचाना है क्योंकि प्रदेश और देश के लिए भाजपा जरूरी है।

भाजपा सर्वधर्म-समभाव के साथ-साथ सबका साथ, सबका विश्वास के साथ सबका विकास करती है। सदस्यता अभियान के दौरान मुझे इस बात का सुकून रहा कि भाजपा की उम्मीदों पर खरा उतर सका । आगे भी मैं भाजपा का एक सच्चा सिपाही बनकर पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी से कार्य करता रहूंगा ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन ने नगरवासियों के साथ रायगढ़ पहुंच कर मंत्री ओ पी चौधरी को दी जन्मदिन की बधाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button