मुख्यमंत्री साय को किशोर देवांगन ने हरेली उत्सव की दी बधाई, मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली उत्सव में हुए शामिल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन आज 4 अगस्त को हरेली तिहार के अवसर पर रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली उत्सव में शामिल हुए और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली की बधाई दी । साथ ही कृषि औजारों व गेड़ी की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की ।
इस अवसर पर किशोर देवांगन ने कहा कि हरेली तिहार के दिन छत्तीसगढ़ के किसान भाई अपने-अपने कृषि औजारों व मवेशियों की पूजा-अर्चना कर अच्छी कृषि की कामना करते हैं । इससे छत्तीसगढ़ महतारी किसान भाइयों को आशीर्वाद प्रदान करती है, जिससे उनकी उपज काफी अच्छी होती है । यही वजह है कि हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश धान का कटोरा कहलाता है ।
उन्होंने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार, हमारी छत्तीसगढ़िया संस्कृति को जीवंत बनाए रखने, खुशियां बांटने और भाईचारा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और इसी कारण आज भी हम छत्तीसगढ़ियों ने अपनी गौरवशाली संस्कृति को संभाल कर रखा है । अंत में। देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने हमेशा की तरह आज भी उन्हें अपने पारिवारिक सदस्य की तरह मान देते हुए मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली तिहार में शामिल होने पर धन्यवाद और आशीर्वाद दिया । साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार और भाजपा के एक सिपाही के रूप में जरूरतमंदों का हर संभव सहयोग करने कहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
मुख्यमंत्री निवास में बिखरी हरेली तिहार की छटा, पूरे परिसर में उत्सव का माहौल, देखिए झलक