13 साल के भांजे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मरने का नाटक कर बच्चे ने बचाई जान, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मामा ने अपने 13 वर्षीय भांजे पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने चॉकलेट और बिस्कुट खिलाने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मामा फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

बिस्कुल खिलाने के बहाने बाइक में बिठाया

जानकारी के अनुसार मस्तूरी इलाके के ग्राम लिमतरा निवासी सूर्यांश बरगाह (13) पिता महेश बरगाह स्कूली छात्र है। सूर्यांश अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। उसी समय उसके परिचित का मामा आया। उसे चॉकलेट और बिस्किट देने के बहाने बुलाकर अपने साथ बाइक क्रमांक सीजी 10 बीएम 0506 पर बैठाकर गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर गतौरा रेलवे बताही पुल पर ले गया। वहां उसने पहले मासूम को बिस्कुट खाने को दिया और अचानक पीछे से उसका मुंह दबाकर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सूर्यांश घबरा गया और खून से लथपथ घायल हो गया।

मरा समझकर झाड़ियों में फेंककर भाग आरोपी

इसके बाद आरोपी उसे मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंककर वहां से भाग गया। होश में आने पर बच्चे ने मौके पर पहुंचे युवकों को घटना की जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्हें ‘‘बचाओ-बचाओ’’ की आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि बच्चा खून से लथपथ पड़ा था और एक व्यक्ति बैग लेकर भाग रहा था। उन्होंने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकला। इसके बाद तुरंत डायल 112 को सूचना दी गई और घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जांच में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे का इलाज सिम्स बिलासपुर में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। मौके से आरोपी की मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांचा कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंगः युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button