मोबाइल दिलाने का लालच देकर करोड़ों की जमीन हड़पी, पीड़िता बोला- मानसिक कमजोरी का उठाया फायदा, पिता-पुत्र के खिलाफ FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। मानसिक कमजोरी का फायदा उठाते हुए जमीन दलाली करने वाले पिता-पुत्र ने करोड़ों की जमीन अपने नाम करवा ली। परिजनों को मामले की भनक लगने पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
मोबाइल दिलाने का लालच देकर मांगे दस्तावेज
पीड़ित 70 वर्षीय केशलाल बया ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपियों पूनाराम साहू और उसके पुत्र विक्रम साहू ने उनके मानसिक रूप से कमजोर नाती मनीष बया को मोबाइल दिलाने का लालच देकर आधार कार्ड, पैन, ऋण पुस्तिका और जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज ले लिए।
पकड़े जाने के डर से नए बैंक में खुलवाया खाता, जमा किए 63.49 लाख
शिकायत के अनुसार ग्राम आमदी स्थित करीब 6 एकड़ की दो फसली, बोरयुक्त कीमती भूमि को आरोपियों ने चालबाजी से अपनी भतीजी गायत्री साहू के नाम 3 जून 2024 को रजिस्ट्री करा लिया, जबकि परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। रजिस्ट्री में सिर्फ पूनाराम साहू के परिवार के ही सदस्य साक्षी बनाए गए। जब पीड़ित परिवार ने विरोध कर शिकायत की, तो आरोपी पकड़े जाने के डर से मनीष के नाम नया बैंक खाता खुलवाकर उसमें 63.49 लाख रुपये जमा कर दिए, जबकि जमीन का वास्तविक बाजार मूल्य 3-4 करोड़ बताया जा रहा है।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जांच कर रही पुलिस
पीड़ित के मुताबिक पहली रजिस्ट्री के समय किसी भी प्रकार की राशि या चेक नहीं दिया गया था। आरोप है कि पूनाराम साहू और उसका पुत्र विक्रम, मनीष की मानसिक कमजोरी और पारिवारिक भरोसे का फायदा उठाकर करोड़ों की संपत्ति हड़पने की नीयत से जालसाजी की और परिवार को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया। जांच में धोखाधड़ी के तथ्य सही पाए जाने पर अभनपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पीड़ित परिवार ने न्याय और जमीन वापस दिलाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से बेची सरकारी जमीन, आरोपी दलाल गिरफ्तार











