भूतेश्वर महादेव में लेजर शो से बताई भगवान शिव की गाथा, भक्त हुए मंत्र मुग्ध , देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- गरियाबंद के भूतेश्वरनाथ महादेव में रविवार को लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया था। भूतेश्वरनाथ के विशाल शिवलिंग के ऊपर जैसे ही लेजर लाइट शो प्रारंभ हुआ तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

2इस दौरान शिवभक्त विभिन्न गीतों पर घंटों थिरकते रहे। इस बीच जबरदस्त आतिशबाजी भी हुई यह आयोजन अपने आप में एक अनोखा आयोजन था।

3आपको बता दें कि गरियाबंद का भूतेश्वर महादेव शिवलिंग विश्व का विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग है। यहां सवान माह के प्रत्येक सोमवार को हजारों शिव भक्त पहुंचते हैं। नंगे पांव सैकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर कर कांवर में अपने क्षेत्र का जल लेकर हजारों कावरी एक दिन पहले ही भूतेश्वर महादेव शिवलिंग पहुंचे थे और यहां उनके लिए गरियाबंद के युवाओं ने खास इंतजाम कर रखा था। विशाल शिवलिंग पर जब लेजर लाइट से भगवान शिव की पूरी गाथा बताई गई, तो नजारा देखने लायक था। भगवान शिव की आकृति शिवलिंग के ऊपर बनने पर लोग भक्ति से सराबोर हो गए। इस नजारे को देख शिव भक्त मंत्र मुक्त हो गए और घंटों शिव भक्ति के गानों में नाचते रहे।

भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया

Related Articles

Back to top button