राजीव युवा मितान क्लब संकरी द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी का किया गया स्मरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजीव युवा मितान क्लब संकरी के द्वारा भारत को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने वाले सभी के आदर्श, देश के पूर्व प्रधानमन्त्री “भारत रत्न” स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म जयंती “सद्भावना दिवस” पर उनका पुण्य स्मरण किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत उनके छायाचित्र पर गुलाल वंदन व माल्यार्पण कर किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने 19वीं सदी में 21वीं सदी के भारत का स्वप्न देखा। वे भारत में कंप्यूटर एवं जनसंचार क्रांति लेकर आए। उन्होंने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मतदान की न्यूनतम आयु को घटाकर 21 से 18 वर्ष किया। राजीव गांधी जी के प्रयासों से ही देश में पंचायती राज व्यवस्था मजबूत हुई। नवोदय विद्यालय भी राजीव जी की दूरदृष्टि सोच का ही परिणाम है।साथ ही, हम सभी मिलकर आज जन्म जयंती (सद्भावना दिवस) पर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें।

उक्त कार्यक्रम मे जनपद सदस्य प्रतिनिधि कमलेश टंडन ,हीरालाल साहू , हेमंत साहू युवा मितान के अध्यक्ष शिवकुमार साहू , जगमोहन साहू, हेमनाथ साहू ,डोमन साहू ,चुकेश साहू ,विजय बाबू ,गिरधर साहू ,कुलेश्वर साहू ,शुभम साहू ,दीपक साहू आदि सदस्यगण शामिल हुये ।

Related Articles

Back to top button