तहसील कार्यालय के पीछे मिली वकील की लाश: जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- तहसील कार्यालय में नोटरी का काम करने वाले वकील की लाश तहसील कार्यालय के पीछे मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रही है। मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रामानुजनगर के रहने वाले अधिवक्ता रेवती रमण दुबे (44 वर्ष) तहसील कार्यालय में नोटरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि वकील सोमवार को तहसील कार्यालय के पास ही एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था और सुबह भी बारात की विदाई के समय शादी कार्यक्रम में देखा गया था। इसके बाद मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। रेवती रमण शराब का आदी था।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना तहसीलदार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटना स्थल पर डिस्पोजल के ग्लास मिले हैं। इसके साथ ही मृतक की पैट से 4500 रुपए के साथ हाथ में अंगूठी बरामद की गई है। हालांकि मृतक के पास से उसका मोबाइल नहीं मिला है। पुलिस प्रारंभिक जांच में सामान्य मौत मानकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।
शराब पीने से मौत की आशंका
पुलिस का कहना है कि मृतक शराब का आदी था। संभवतः अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि अलग-अलग एंगल से घटना की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तावित स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
कलेक्टर कार्यालय के पास फंदे पर लटके मिली युवती की लाश, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस