शुष्क दिवस घोषित : इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकाने, कलेक्टर ने जारी किये आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा 17 जुलाई 2024 ’’मोहर्रम’’ के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने 17 जुलाई को जिले के सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं मद्यभण्डागार बंद रखने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उप निरीक्षक गरियाबंद, राजिम एवं देवभोग को निर्देशित किया है कि अपने प्रभार क्षेत्र के समस्त मदिरा दुकान एवं मद्यभण्डागार के बंद होने के निश्चित समय के बाद सील करके 17 जुलाई को बंद रखना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले के किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भाण्डारण एवं तस्करी पूर्ण नियंत्रण रखने एवं शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने तथा जप्त करने की कार्यवाही हेतु आदेशित किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

शराब दुकान में ओवर रेट पर बेच रहे थे शराब, तीन कर्मचारी बर्खास्त

Related Articles

Back to top button