कल से दो दिन बंद रहेगी शराब दुकानें, आदेश जारी, शराब परिवहन पर भी लगा बैन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- कल रविवार से दो दिनों के लिए देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकान बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण पर 7 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। मतदान के मद्देनजर 5 मई को सायं 06 बजे से 7 मई तक सम्पूर्ण दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए सभी प्रकार की मदिरा दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए है।

चुनाव आयोग के नियम अनुसार लोकसभा सीट की सीमा से 3 किलोमीटर के दायरे तक किसी भी प्रकार की शराब दुकानों को खुला रखने की परमिशन नहीं होगी। दायरे में आने वाले सभी दुकानों को 48 घंटे पहले से बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब के परिवहन पर भी बैन लगा रहेगा। आदेश के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति शराब परिवहन या फिर बिक्री करते पकड़ा जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार मतगणना तिथि 04 जून को मतगणना स्थल क्षेत्रों की समस्त मदिरा दुकानों को सम्पूर्ण दिवस के लिए पूर्णतः बंद रखने के आदेश दिए है।

राजिम की दुकान 05 से 07 मई तक रहेगी बंद

लोकसभा चुनाव के मद्देजनर रायपुर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में राजिम (बाह्य) देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान को भी 05 मई की शाम से 7 मई को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान राजिम के दोनों शराब दुकाने बंद रहेगी। इस संबंध में गरियाबंद कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

चुनाव को लेकर नवापारा पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की अपील, टीआई बोले…

Related Articles

Back to top button