नगर के छांटा रोड स्थित मण्डल डबरी में हुवा शिवलिंग की स्थापना
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम माघी पुन्नी मेला एवं आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर गोबरा नवापारा के छांटा रोड मण्डल डबरी राधा स्वामी सत्संग के निकट भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग प्रतिमा स्थापित की गई।उक्त धार्मिक अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा 5 घंटे का दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमे समस्त शिवनगर कालोनी निवासियो द्वारा नशा एवं मांसाहार मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया। पंडित की उपस्थिति में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की गई।जिससे मंडल डबरी का माहौल भक्ति मय हो चुका था ।उक्त मौके पर शिवनगर निवासी श्री मति कुसुम कावले, प्रीतम लवतरिया, ममता ध्रुव, पिंकी निषाद,रितु कावले, खिलेश्वरी निबाद, नितु गायकवाड़,पूर्णिमा साहू, नुतन साहू, हेमलता ध्रुव,मालती साहू, ममता चक्रधारी सहित कालोनी वासियो का सहयोग रहा अंत मे सभी श्रद्धालुओं को भोजन स्वरूप प्रसाद का वितरण किया गया।