आग की लपटो से झुलसे युवक की मौत : जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) – : धमतरी जिले के ग्राम इर्रा में आग से घिरे व्यक्ति को गली में इधर-उधर भागते देख लोगों के होश उड़ गए। आग लगने की वजह से युवक तड़प रहा था और आग को बुझाने की गुहार लगा रहा था। उसे देख दूसरे व्यक्ति ने आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार इर्रा निवासी दशरथ साहू के घर में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। घर पर दशरथ और उसकी पत्नी थे। उसका बेटा काम के लिए बाहर गया हुआ था। आग की चपेट में दशरथ आ गया। वो आग की लपटों से घिर गया और घर से बाहर गली में निकल आया। वहां उसे जलता हुआ देख गांव के एक व्यक्ति ने उस पर बोरा डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। जैसे तैस आग पर काबू पाया। उसके बाद तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया।
एंबुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से झुलस चुके युवक को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति 70 फीसदी जल चुका है। उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में उसकी पत्नी भी थोड़ी झुलस गई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं गुरुवार सुबह इलाज के दौरान दशरथ साहू की मौत हो गई। घटना की सूचना भखारा पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है कि आग किस तरह से लगी है।