सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन : बेमेतरा दंगे का मामला, पढ़िए पूरी खबर

( छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- बेमेतरा जिला के बिरनपुर गांव में हुए घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन किया है। जानकारी के अनुसार विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष ने बेमेतरा की हिंसक घटना की निंदा करते हुए कल 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि साजिश के तहत बेमेतरा में स्कूली बच्चों के विवाद के बीच युवक की हत्या की गई। इस कांड के पीछे एक समुदाय के अनेक लोगों का हाथ है। उन सभी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। मगर सिर्फ 7-8 लोगों पर सिर्फ दिखावे के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी निवेदन किया गया है। प्रदेश में सभी जगह सार्वजनिक बाजार दुकानों को बंद रखने का आग्रह किया गया है। भारतीय जनता पार्टी भी इस बंद कर समर्थन कर रही है, स्थानीय नेता भी अपने स्तर पर सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
नवापारा और राजिम शहर मे भी विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों एवं सर्व हिन्दू समाज ने सम्पूर्ण बंद का आवाहन किया है तथा सुबह आठ बजे से विरोध रैली निकाली जायेगी।राजिम मे सभी दुकाने विरोध मे दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।
ये हुआ बेमेतरा में
बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी।
मामला साजा थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निजामुद्दीन खान, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद, बशीर खान, जलील खान और जनाब खान हैं। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। वहीं जिले में धारा 144 लागू है। आसपास के जिलों से भी पुलिस बल को भेजा गया है।