11 जुलाई को गरियाबंद में आजीविका ऋण मेला का होगा आयोजन, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक पद के लिए आवेदन 22 जुलाई तक आमंत्रित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला मुख्यालय गरियाबंद के सामुदायिक भवन में 11 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया जायेगा। आजीविका ऋण मेला में हितग्राहियों को विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही स्वसहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, शासकीय एवं स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना का विस्तार सहित नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन कराने की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आजीविका ऋण मेला में अधिक से अधिक हितग्राहियों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के लिए ऋण सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये है।
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक पद के लिए आवेदन
भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में 01 पद अनुसूचित जनजाति संविदा वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक पद की पूर्ति हेतु 22 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन समय तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन व कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH