छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था लोक प्रयाग राजिम के द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं की नागपुर में मनमोहक प्रस्तुति
छतीसगढ़ की लोककला एवं लोक संस्कृति परंपरा गौरवशाली , ऐतिहासिक और अद्वितीय-नितिन गड़करी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- छतीसगढ़ी लोक गीत, संगीत और कलाओं को अन्य प्रदेशों में भी प्रचारित, प्रसारित तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नागपुर (महाराष्ट्र) में बसे छत्तीसगढ़िया लोगों के द्वारा विजय नगर , नागपुर(महाराष्ट्र) में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मड़ई समारोह 2023 का आयोजन किया गया ।जिसमें बहुत ही अल्प समय में पूरे प्रदेश में लोककला मंच के क्षेत्र में अपनी अनूठी व मनमोहक प्रस्तुतियों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था लोक प्रयाग राजिम छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था की प्रस्तुति हुई।
छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मड़ई समारोह 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में नितिन गड़करी जी , केंद्रीय केबिनेट मंत्री उपस्थित रहे। लोक प्रयाग राजिम के कलाकारों के द्वारा सर्वप्रथम गणपति की वंदना करते हुए माता दंतेश्वरी तथा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत की प्रस्तुति देते हुए मनमोहक आगाज़ किया गया जिसे वहां उपस्थित लगभग 20000 दर्शकों के द्वारा ताली बजाकर सराहा गया। लोक प्रयाग के कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ की विभिन्न तीज त्योहार, करमा , ददरिया, बांस गीत, भरथरी, पंडवानी, बसदेवा गान, बस्तरिया गीत और नृत्य, आदिवासी गीत और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर वहां उपस्थित जनसमुदाय एवं अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो गए और उनके द्वारा लोक प्रयाग राजिम की सभी प्रस्तुतियों की खूब प्रसंशा की गई।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन गड़करी जी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के द्वारा उक्त प्रस्तुति पश्चात अपने उद्बोधन में छतीसगढ़ की लोककला एवं लोक संस्कृति तथा परंपरा को गौरवशाली , ऐतिहासिक और अद्वितीय बताया साथ ही ऐसे सभी कलाकारों को जो अपने प्रदेश की लोक कलाओं और लोक संस्कृति को संरक्षित करते हुए उन्हें मंचीय प्रस्तुति में जीवंत करते है उन्हे बधाई और शुभकामनाएं संदेश दिए। मुख्य अतिथि जी के द्वारा लोक प्रयाग राजिम के निर्देशक राजेश साहू तथा लोक प्रयाग राजिम के सभी कलाकारों का प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।