नवापारा ब्रेकिंग: नवापारा-राजिम मार्ग में लगा लंबा जाम, ये वजह आई सामने, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम-नवापारा मार्ग में रविवार को लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई। करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। इस दौरान लोग परेशान होते रहे।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर नेशनल हाइवे 130 सी पर नवापारा के चंपारण (अंबेडकर) चौक से राजिम पुल तक गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई। बताया जा रहा है कि सड़क के दोनों किनारे राइस मिल हैं। इन राइस मिलों के सामने धान से भरी ट्रके लापरवाही पूर्वक खड़ी रही, जिसके कारण जाम लग गया।
जाम के चलते सड़क के दोनों किनारे गाड़ियां हार्न बजाते खड़ी रही। इस दौरान लगे परेशान होते रहे। हालांकि 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद जाम को बहाल कराया गया।
Video –
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, देखिए वीडियो